UP By Elections 2024: Yogi Adityanath के खिलाफ Akhilesh Yadav का 'लाइन पार' वाला Formula

  • 14:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

अखिलेश यादव ने इस बार चुनाव प्रचार की शुरुआत गाजियाबाद से की है. आज उन्होंने इस सीट को जीतने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की खूब तारीफ की. अयोध्या वाला फॉर्मूला लगाया है. अयोध्या वाला फैजाबाद की जनरल कोटे वाला सीट पर दलित नेता को टिकट दिया. वहां बीजेपी हार गई. गाजियाबाद में भी उन्होंने मायावती का बिरादरी के सिंह राज जाटव को टिकट दिया है. जाटव पहले बीएसपी में थे. बीजेपी ने 17 सालों बाद यहां से ब्राह्मण नेता संजीव शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वे पहले समाजवादी पार्टी में थे. बीएसपी ने बीजेपी का खेल खराब करने के लिए वैश्य बिरादरी के नेता को उम्मीदवार बनाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां 6 नंवबर को रोड शो करेंगे.

संबंधित वीडियो