UP Assembly News: आज यूपी विधानसभा में एक खास घटना घटी...जैसे ही सभा की शुरुआत हुई...स्पीकर अपने आसन पर बैठे....और एक ऐसी शिकायत सामने आई, जो शायद ही किसी विधानसभा में कभी सुनी गई हो...स्पीकर ने कहा कि किसी ने पान मसाला खाकर विधानसभा के अंदर थूक दिया है...विधानसभा अध्यक्ष की पूरी बात आपको सुनाएंगे...क्योंकि सारा कुछ सुनने के बाद कुछ कहने के लिए बचता नहीं है.