कांग्रेस की पुरानी पेंशन योजना यानी कि OPS को खत्म करने के बाद बीजेपी आलोचना झेल रही थी. लेकिन अब बीजेपी नहले पर दहला लगाते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी कि UPS (Unified Pension Scheme) लेकर आई है. कांग्रेस के OPS पर बीजेपी के UPS को नहले पर दहला माना जा रहा है. इसका बीजेपी को फायदा मिल सकता है. देश के दो राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले सरकार की ये पेंशन स्कीम वोटर्स को लुभाने में कुछ हद तक जरूर कामयाब हो सकती है. पुरानी पेंशन योजना (OPS) को खत्म करने के बाद से ही केंद्र सरकार देशभर में आलोचना झेल रही थी. नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम या UPS को मंज़ूरी दे दी, जो अगले वित्तवर्ष, यानी वित्तवर्ष 2025-26 से लागू हो जाएगी.