बेरोजगार बचपन के दोस्तों ने शुरू किया मीट का कारोबार, बाद में 10 करोड़ में व्यवसाय बेचा

  • 3:41
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2022
बचपन के दोस्त आदित्य किर्तने और आकाश म्हस्के कोरोना में नौकरी जाने  से पहले इंजीनियर थे. दोनों ने मिलकर एपेटाइटी की स्थापना की. बाद में उन्होंने मीट कारोबार के इस ई-कॉमर्श को 10 करोड़ रुपये में बेच दिया. अरुण सिंह ने उनसे मिलकर जाना कि आखिर उन्होंने एक बुरी स्थिति को अपने लाभ के लिए कैसे बदला.