पटरियों पर चलकर बेबस मजदूर जा रहे हैं घर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आज (शुक्रवार) सुबह 15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच परभनी-मनमाद सेक्शन के पास यह हादसा हुआ है. लेकिन इस हादसे की आशंका काफी दिनों से थी. देश के कई हिस्सों में मजदूर रेलवे पटरियों पर चलकर घर जा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि रोड से जाने पर उन्हें पुलिस पकड़ लेती है इस डर से वो रेलवे पटरियों से जा रहे हैं.

संबंधित वीडियो