गुड मॉर्निंग इंडिया: UNSC में जेलेंस्‍की का रूस पर नरसंहार का आरोप, UN को भी सुनाई खरी-खरी

  • 1:0:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2022
संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद को कल यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने संबोधित किया और रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया. बूचा शहर का जिक्र करते हुए जेलेंस्‍की ने कहा कि वो रूस के सताए लोगों की तरफ से अपनी बात रख रहे हैं. रूसी सैनिकों ने बेगुनाह लोगों की हत्‍याएं की है और महिलाओं के साथ रेप किया गया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र रूस को रोकें और अगर वो ऐसा नहीं कर सकता है तो खुद को भंग कर दें. 

संबंधित वीडियो