NDTV World Summit 2024: Member of UK House of Lords , Lord Rami Ranger ने NDTV से बात करते हुए कहा कि भारत को UNSC का स्थाई सदस्य (Permanent Member) बनाया जाना चाहिए. अमेरिका और रूस को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. भारत एक उभरता हुआ आर्थिक और मिलिट्री पावर है इसलिए भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता मिलनी चाहिए.