रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच सुमी (Sumy) में फंसे 700 भारतीय छात्रों (Indian Students) की वहां से निकलने की आस भी पूरी होते-होते रह गई. यूक्रेन के सुमी में मौजूद भारतीय छात्रों ने बताया कि सीज़फायर (Ceasefire) के बाद 3 बसें उन्हें लेने के लिए आईं थीं. लड़कियों को पहले बसों में चढ़ने को कहा गया था. लड़कियां अपना सामान लेकर बस में इस उम्मीद से चढ़ीं थीं कि अब 12 दिन के युद्ध (War) के बाद वो सुमी से निकल पाएंगी, लेकिन इस बीच खबर आई कि सुमी में युद्धविराम ख़त्म हो गया है और लड़कियों को बस से उतार कर वापस हॉस्टलों में भेज दिया गया.