यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव की खबरों के बाद भारत ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत देश छेड़ने को कहा है. वहां पढ़ रहे छात्रों ने NDTV से बात करते हुए बताया कि सरकार के इस निर्देश का पालन करने में वहां किस तरह की चुनौतियां आ रही हैं. यूक्रेन में रह रहे एक छात्र हर्ष गोयल ने कहा, "स्थिति वास्तव में तनावपूर्ण है. कुछ छात्रों ने पहले ही अपनी उड़ानें बुक कर ली थीं, लेकिन अब कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. फ्लाइट्स टिकट की कीमतें वास्तव में बहुत अधिक हैं. यहां कुछ छात्र इसे सहन नहीं कर सकते.