UAE Visa: UAE में भारतीयों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल, UAE-India friendship का एक और अध्याय | Dubai

  • 3:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

 

UAE Visa: अगर आप देश और दुनिया घूमने- फिरने के शौकीन हैं, तो आपको वीजा से जुड़ी जानकारी को लेकर अपडेट रहना चाहिए, इससे आपका ट्रैवल करना और आसान हो जाता है। बता दें, वीजा वह डॉक्यूमेंट होता है जो किसी व्यक्ति को अन्य देश में प्रवेश करने की अनुमति देता है। कई देश ऐसे हैं, जो भारतीय नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री देते हैं, वहीं कई देश ऐसे हैं, जो वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देते हैं। आपको बता दें, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) भारतीय नागरिकों को अब वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देने जा रहा है, जिसका मतलब ये है कि अब UAE में घूमने- फिरने के लिए वीजा को लेकर जद्दोजहद नहीं करना पड़ेगा।

संबंधित वीडियो