कभी आलू के किसान बंपर फसल के फेर में फंसते हैं, तो कभी प्याज तो कभी किसी और चीज के किसान। अब किसान सरकार से प्रति क्विंटल पर 300 से 400 रुपये की सब्सिडी मांग रहे हैं। अगर महीनों की मेहनत पर किसान के हाथ में एक रुपया बचेगा तो समझिये कि हालत कितनी ख़राब है।