भारत में इन दिनों टी 20 वर्ल्ड कप फॉर ब्लाइंड चल रहा है. इसके तहत अलग अलग स्टेडियमों में लीग मैच चल रहे हैं. दिल्ली में ऐसा ही एक लीग मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम के बीच हुआ. हमारे सहयोगी सुशील महापात्रा ये मैच कवर करने गए और जानने की कोशिश की कि जो खिलाड़ी ठीक से देख नहीं सकते वे क्रिकेट जैसा खेल कैसे खेल लेते हैं.