टीवी रेटिंग में हेराफेरी मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को पेश होने के लिए समन भेजा है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का इस मामले का खुलासा किया था और इसमें तनी चैनलों के खिलाफ शिकायत मिलने की बात कही थी जिसमें रिपब्लिक टीवी का नाम भी शामिल था. अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि चैनल ने अपनी रेटिंग बढ़ाने के लिए दर्शकों को पैसे दिए ताकि उसे विज्ञापन से ज्यादा आय हो सके.