Trump का बड़ा ऐलान, Hamas-Israel में बंधक रिहाई तय

  • 4:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2025

 

दो साल से जारी गाज़ा-इज़राइल युद्ध के बीच अब पहली बार शांति की एक उम्मीद जगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि इज़राइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता में बनी शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है। इस समझौते के तहत गाज़ा में युद्धविराम लागू होगा, 20 इज़राइली बंधकों की रिहाई होगी और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पांच नई क्रॉसिंग खोली जाएंगी। ट्रंप ने इसे “स्थायी शांति की शुरुआत” बताया, जबकि इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि यह इज़राइल के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि यह केवल शुरुआत है — असली परीक्षा तब होगी जब दोनों पक्ष शर्तों का पालन करेंगे और गाज़ा की तबाही के बीच सच्ची शांति कायम होगी।

संबंधित वीडियो