ट्रंप का 100% टैरिफ! भारतीय दवा कंपनियों और USA संबंधों पर कितना असर?

  • 3:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2025

 

America President Donald Trump ने 1 October, 2025 से विदेशी आयातों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने की घोषणा करके एक बड़ा आर्थिक दांव खेला है। इस फैसले में सबसे प्रमुख है फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100% टैरिफ। इसके अलावा, किचन कैबिनेट और फर्नीचर पर 50% तक और भारी ट्रकों पर 25% टैक्स लगेगा। ट्रंप का तर्क है कि यह कदम घरेलू विनिर्माण और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि इन शुल्कों से अमेरिका में महंगाई (खासकर स्वास्थ्य और आवास लागत) खतरनाक ढंग से बढ़ सकती है, क्योंकि दवाइयों के दाम दोगुने होने की आशंका है।

संबंधित वीडियो