राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात अजीबोगरीब कूटनीति का मिश्रण रही। ट्रंप ने एर्दोगन को "मनमौजी" कहते हुए तंज कसा कि वह चुनावी धांधली के बारे में सबसे बेहतर जानते हैं। इस व्यक्तिगत जुबानी जंग के बावजूद, ट्रंप ने एर्दोगन पर रूस से तेल और गैस खरीदना बंद करने का भारी दबाव बनाया, ताकि यूक्रेन युद्ध में पुतिन पर दबाव बढ़े। साथ ही, दोनों नेताओं ने F-16 और F-35 फाइटर जेट की बिक्री और तुर्की पर लगे प्रतिबंधों को हटाने पर भी बात की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच के रिश्ते वैचारिक मतभेदों के बावजूद रणनीतिक मजबूरियों से संचालित हैं।