Hamas के बड़े नेता कहां छिपे हुए है?

  • 7:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

 

Israel Attack On Qatar: इजरायल Hamas को खत्म करने के लिए दुनिया भर में उसके ठिकानों को निशाना बना रहा है, जिसमें हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में हुए हवाई हमले भी शामिल हैं, हालांकि इन हमलों में हमास के शीर्ष नेताओं को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है, जिसके चलते वे भूमिगत हो गए हैं। इन नेताओं में अल खलील अलहैया, ओसामा हमदान और इज्जत अलक प्रमुख हैं, जो गाजा समझौते की कमान संभाले हुए थे, और अब उनके अंडरग्राउंड होने से बंधक समझौता खटाई में पड़ सकता है। नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात में हमास नेताओं को ढूंढकर मारने की बात दोहराई है, और माना जा रहा है कि ये नेता तुर्की में अंडरग्राउंड हुए हैं, जहां नाटो सदस्य होने के कारण इजरायल के लिए हमला करना मुश्किल होगा। मोसाद ने दोहा हमले से पहले हमास नेताओं को जमीन पर मारने की योजना को अस्वीकार कर दिया था, लेकिन नेतन्याहू ने फिर भी हमला करवाया, जिससे अब अरब देशों में एकजुटता बढ़ रही है और अब्राहम समझौते की डोर टूटती दिख रही है, क्योंकि इजरायल के आक्रामक रवैये ने सऊदी जैसे देशों को भी फिलिस्तीन के लिए अपनी शर्त दोहराने पर मजबूर कर दिया है।

संबंधित वीडियो