आदिवासी छात्रा रोहिणी का NIT- त्रिची में दाख़िला तमिलनाडु सरकार ने फ़ीस भरने में की मदद

  • 0:39
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2024
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पचामलाई पहाड़ियों की रहने वाली आदिवासी समुदाय की लड़की रोहिणी ने इतिहास रचा है। वो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-त्रिची में दाख़िला लेने जा रही है। रोहिणी पहली आदिवासी छात्रा होगी, जो NIT- त्रिची में दाख़िला लेने जा रही है। उसने केमिकल इंजीनियरिंग चुना है। उसने JEE परीक्षा में 73.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए। रोहिणी ने आर्थिक मदद के लिए तमिलनाडु सरकार और मुख्यमंत्री स्टालिन का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने फ़ीस भरने में आगे आकर मेरी मदद की। उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने स्कूल प्रिंसिपल और बाक़ी शिक्षकों को भी दिया।
 

संबंधित वीडियो