Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाइकसवार बदमाशों ने एक कारोबारी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने करीब 30 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आरोप है कि यह फायरिंग कारोबारी से फिरौती मांगने के दबाव में की गई। घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है, हालांकि राहत की बात यह है कि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।