मुंबई के आरे कॉलोनी में मेट्रो शेड बनाने के लिए करीब 2700 पेड़ काटे जाने के फ़ैसले पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. ये रोक 30 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई तक लगाई गई है. वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमाती जा रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट अब इस मामले में 30 सितम्बर को सुनवाई करेगी. तब तक अदालत ने आरे में पेड़ों को नहीं काटने के मौखिक आदेश सरकार को दिए हैं. इस अब सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश भी मंगलवार को आरे कॉलोनी पहुंचे.