न्यूज@8: बिपरजॉय के कारण पेड़ उखड़े, पोल गिरा, गुजरात के 1 हजार गांव में बिजली गुल

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात तट से टकरा गया है. तट पर तेज हवा चल रही है. सरकार की तरफ से तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भारतीय सेना, एनडीआरएफ सहित सभी एजेंसियों को तैनात किया गया है. केंद्र सरकार के मंत्री स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं. गुजरात के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवा के कारण कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. बिजली के खंभे भी कुछ हिस्सों में गिर गए हैं. करीब 1 हजार गांवों में बिजली बाधित है. 

संबंधित वीडियो