Budget 2024 में पड़ोसी देशों के लिए खोला ख़ज़ाना, Sri Lanka और Nepal के लिए बजट का आवंटन बढ़ाया गया

  • 5:51
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024

 

Union Budget 2024: ताज़ा इकोनॉमिक सर्वे ने एक चिंताजनक बात बताई है और एक मुश्किल सलाह भी दी है.इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि भारत को चीन से निवेश और निर्यात बढ़ाने की ज़रूरत है.वहीं दूसरी तरफ़ भारत के पड़ोसी मुल्क़ों और मित्र देशों के लिए इस बार के बजट में मोदी सरकार ने नई राशि तय की है.इनमें कुछ देशों के बजट प्रावधानों में बढ़ोतरी हुई है.