India Bloc Protest: दिल्ली में सोमवार को राजनीतिक पारा काफी बढ़ा हुआ है. संसद भवन के मकर द्वार से निकले विपक्षी सांसदों के कदमों में एक अलग ही जोश था. हाथों में तख्तियां, सिर पर सफेद टोपी पहने तमाम दिग्गज विपक्षी नेता मार्च में शामिल हुए. विपक्षी नेता निर्वाचन आयोग के मुख्यालय तक पहुंचना चाहते थे. लेकिन रास्ता आसान नहीं था. ट्रांसपोर्ट भवन के पास लगी बैरिकेडिंग ने जुलूस की रफ्तार थाम दी और यहीं से सियासी नारेबाज़ी तेज़ हो गई. कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के नेता कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे थे. आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी शामिल थे, भले ही उनकी पार्टी हाल ही में ‘इंडिया' गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर चुकी है.