रफ्तार : मिडसाइज सेडान सेगमेंट में टोयोटा की यारिस की नई एंट्री

  • 17:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2018
रफ्तार के इस एपिसोड में बात होगी टोयाटा की सेडान यारिस की. पिछले काफी दिनों से हम इस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. इसकी चर्चा भी खूब हो रही थी. बात करें इसके फ्रंट लुक की तो यह आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग नजर आएगा. यह थोड़े से जैपनीज और टैकी लुक में नजर आएगा. भारतीय कार बाजार में यारिस की टक्कर होगी हौंडा सिटी, ह्यूंडै वरना और मारुति सियाज से.

संबंधित वीडियो