दुर्घटना ग्रस्त रॉल्स रॉयस कार में सवार थे उद्योगपति विकास मालू

  • 5:43
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2023
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रॉल्स रॉयस कार और टैंकर की टक्कर दो-तीन दिन पहले हुई थी. इसमें दो लोगों की मौत हुई. मरने वाले टैंकर में सवार थे. पता चला है कि कुबेर इंडस्ट्रीज के मालिक विकास मालू की यह कार थी और वे खुद इस कार में सवार थे.वे हादसे में घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसकी जांच जारी है. उनकी कार बेहद तेज गति से आ रही थी और पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक ये जानलेवा एक्सीडेंट कार ड्राइवर की गलती से ही हुआ.

संबंधित वीडियो