इस हफ्ते के एपिसोड में पहले हमने सवारी की टोयोटा वेल्फायर लक्ज़री वन की, जिसमें ऐशो-आराम के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत एक करोड़ ३० लाख से भी ज़्यादा है। फिर हमने चलायी BYD सीलायन, जो की कंपनी की सबने नयी इलेक्ट्रिक कार है और कुछ महीनों पहले ही भारत में लांच हुई थी। बढ़िया रेंज, लक्ज़री फीचर्स और अच्छे परफॉरमेंस से लैस, क्या यह आपके सबसे अच्छी EV चॉइस हैं? जान ने के लिए हमारा रिव्यु देखना न भूलें।