सारण : सड़क किनारे तेरहवीं का भोज खा रहे लोगों को कार ने कुचला, 18 घायल
प्रकाशित: नवम्बर 27, 2022 07:08 PM IST | अवधि: 1:43
Share
बिहार के सारण जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई, जिसमें करीब 18 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, लोग सड़क किनारे तेरहवीं का भोज खा रहे थे, तभी कार भीड़ में जा घुसी.