NDTV Auto Show: NDTV ऑटो का अठाईसवाँ एपिसोड हो गया है लाइव और इस बार हम आपके लिए लेके आए हैं टोयोटा कैमरी और हौंडा अमेज़ का रिव्यू। नयी टोयोटा कैमरी एक नया जनरेशन का मॉडल है और देखने में काफी खूबसूरत है। साथ ही साथ इसमें काफी नए फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही में हमने चलायी नयी जनरेशन हौंडा अमेज़ जिससे काफी सारे नए फीचर्स मिलते हैं और यह भारत की सबसे सस्ती कार हैं जिसमे ADAS फीचर्स मिलते हैं। हौंडा अमेज़ के मुक़ाबले में हैं मारुती सुजुकी Dzire और हुंडई औरा। TVIndia