देश के खिलौना व्यापार पर संकट का साया छा गया है. केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में खिलौने के आयात शुल्क को 20 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी करने की घोषणा की है. खिलौना व्यापारियों के मुताबिक 20 से सीधे 60 फीसदी की बढ़ोतरी का मतलब है 200 फीसदी आयात शुल्क का बढ़ना जो इस व्यापार से जुड़े लोगों की कमर तोड़ देगा. इससे खिलौने इतने महंगे हो जाएंगे कि लोग उसे खरीद नहीं पाएंगे और व्यापार बंद हो जाएगा. नतीजा इस व्यापार से जुड़े तकरीबन 5 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे.