Top News March 17: Maharashtra Politics-Aurangzeb की कब्र पर कारसेवा की धमकी | Sambhal SP Holi Dance

  • 2:39
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Aurangzeb Controversy: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर VHP और बजरंग दल ने आज पूरे राज्य में आंदोलन का एलान किया है. VHP और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर कब्र हटाने में देरी हुई तो वे कारसेवा करेंगे. इन हालात के चलते कब्र के पास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

Sambhal SP Holi Dance Video: यूपी पुलिस ने अपने तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की होली के विशेष रंग का वीडियो जारी किया है। होली के अगले दिन और दूसरे दिन पुलिस के लोग अपनी होली मनाते हैं। यूपी पुलिस ने होली खेली है, एक तरफ़ डीजीपी प्रशांत कुमार फूलों की होली खेलते दिखाई दिए तो वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रथ पर चढ़ होली के रंग में रंगे दिखे।

संबंधित वीडियो