सीरिया (Syria) में जारी गृह युद्ध के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं...रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दे दी है...सीरिया की सेना ने बशर अल-असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है...ब्रिटेन और इजराइल समेत कई देशों ने बशर सरकार के खात्मे का स्वागत किया.