Top 25 Headlines: Syria के अपदस्थ राष्ट्रपति Bashar al-Assad और उनके परिवार को Russia में मिली शरण

  • 7:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2024

सीरिया (Syria) में जारी गृह युद्ध के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं...रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दे दी है...सीरिया की सेना ने बशर अल-असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है...ब्रिटेन और इजराइल समेत कई देशों ने बशर सरकार के खात्मे का स्वागत किया.

संबंधित वीडियो