टारगेट टोक्यो: शानदार निशानेबाज हैं सौरभ चौधरी, गांव में सीखी शूटिंग, देखिए उनका सफर

  • 5:31
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2021
मेरठ शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कलीना गांव 5-6 साल पहले तक भारत के किसी आम गांव जैसा ही था. कलीना के 19 साल के सौरभ चौधरी ने 6 साल पहले हाथों में जो पिस्टल उठाई तो अब पूरी दुनिया इस गांव को हैरानी से देखती है. सौरभ ने शूटिंग की बारिकियां अपने गांव में ही सीखीं. हमारे सहयोगी विमल मोहन पहुंचे सौरभ चौधरी के गांव...

संबंधित वीडियो