'हॉकी के लिए सुनहरे दिनों की शुरुआत' : श्रीजेश और सविता पूनिया की एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत

  • 10:13
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2021
इस वक्त भारतीय हॉकी के दो दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया हमारे साथ हैं. ओलिंपिक में हॉकी के प्रदर्शन के बाद क्या अब इस खेल का गोल्डन पीरियड शुरू हो गया इस सवाल के जवाब में पीआर श्रीजेश ने कहा कि ये सुनहरे दिनों की शुरुआत है. सुनहरे दिन वापस आने में समय लगता है. हम 12-13 से मेहनत कर रहे हैं. लगातार काम करने से बदलाव संभव है. वहीं, महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी सविता पूनिया ने कहा कि ट्रेनिंग को लेकर मैं श्रीजेश से सीखती रहती थी. ट्रेनिंग से मनोबल बढ़ता है. छोटी-छोटी चीजें मदद करती हैं.

संबंधित वीडियो