एनडीटीवी इंडिया ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत पर खबर दिखाई थी उसका असर ये हुआ है कि मध्य प्रदेश वन मुख्यालय ने एक्शन लिया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और शहडोल वन मंडल के उप निदेशक और कुछ अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले तीन साल में 34 बाघों की मौत हो चुकी है.
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympcis 2024) में वीरवार को भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक में पचास साल बाद लगातार दूसरा पदक जीतने का गौरव हासिल किया. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भी हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था. और अगर इन दोनों ही ऐतिहासिक जीत में कोई एक बात कॉमन रही है, तो वह रहा गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) का "सुपर से ऊपर" प्रदर्शन. भारत के महान गोलकीपरों में शुमार पीआर श्रीजेश ने जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास के अपने फैसले को बदलने की संभावना से इनकार करते हुए कहा,‘यह विदा लेने का सही समय है. मुझे लगता है कि ओलंपिक खेलों से विदा लेने का यह सही तरीका है, एक पदक के साथ. हम खाली हाथ घर नहीं जा रहे जो बड़ी बात है.'