मॉडर्न हॉकी का सबसे कामयाब चेहरा हैं. लेकिन 7 साल बाद फिर से शुरू हो रही हॉकी इंडिया लीग #HIL में वो बदले अंदाज़ में दिल्ली टीम के डायरेक्टर के रूप में नज़र आएंगे. HIL की नीलामी से ठीक पहले NDTV से एक्सलूसिव बात करते हुए श्रीजेश ने उम्मीद जताई कि इस लीग को थोड़ा वक्त लग सकता है मगर इसे भी IPL सी लोकप्रियता हासिल हो सकती है. ओलिंपिक और चैंपियंस ट्रॉफ़ी की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद 7 साल बाद एक बार फिर से हॉकी इंडिया लीग की वापसी हो रही है. दिल्ली में 13 से 15 अक्टूबर तक 1000 से ज़्यादा खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है.