'चौथे नंबर पर आना मायूसी भरा, लेकिन आत्मविश्वास बढ़ा है' : NDTV से बोलीं गॉल्फर अदिति अशोक

  • 7:37
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2021
टोक्यो ओलिंपिक में गॉल्फर अदिति अशोक मेडल पाने से बस एक दो इंच से चूक गईं लेकिन, उन्होंने एक अजब-सा रोमांच पैदा कर दिया. अदिति अशोक ने कहा कि चौथे नंबर पर आना मायूसी भरा रहा. हालांकि, लोगों की तारीफ से मुझे बहुत उत्साह मिला. इस टूर्नामेंट से आत्मविश्वास बढ़ा है. वर्ल्ड नंबर वन ने भी मेरी तारीफ की.

संबंधित वीडियो