अदिति के शानदार खेल की वजह से गोल्फ को मिलेगा बढ़ावा : गोल्फर ऋद्धिमा दिलावरे

  • 6:43
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2021
गोल्फर अदिति अशोक ओलिंपिक में भले ही मेडल से चूक गई हों लेकिन उन्होंने देश का दिल जीता है. हर जगह आज उनकी ही चर्चा हो रही है. अदिति को करीब से जानने वालीं गोल्फर ऋद्धिमा दिलावरे ने कहा कि मैं और अदिति जूनियर में साथ खेलते थे. हम साथ में कई टूर्नामेंट खेलने गए. अदिति ने पिछले हफ्ते में जो किया है वो हमारे स्पोर्ट्स के लिए काफी अच्छी चीज रही है.

संबंधित वीडियो