गोल्फर अदिति अशोक ओलिंपिक में भले ही मेडल से चूक गई हों लेकिन उन्होंने देश का दिल जीत लिया. ओलिंपिक गोल्फ स्पर्धा में वह चौथे स्थान पर रहीं. बेंगलुरु गोल्फ क्लब से उन्होंने गोल्फ की बुनियादी शिक्षा ली. अदिति के पिता भी यहीं गोल्फ खेलते थे. गोल्फ क्लब के कैप्टन पॉल ने कहा कि अदिति ने 6 साल की उम्र में गोल्फ खेलना शुरू किया था. उन्हें खेलता देखकर बहुत अच्छा लगा. वह चौथे स्थान पर रहीं, जो बड़ी बात है.