कड़ी सुरक्षा के बीच हौज काजी इलाके के दुर्गा मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा

  • 4:04
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2019
दिल्ली के हौज काजी इलाके में तनाव के बीच आज यहां के दुर्गा मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. करीब साढ़े 10 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा पुरानी दिल्ली की कई सड़कों से होकर गुजरेगी. शोभा यात्रा को देखते हुए पूरे हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इलाके के बाज़ार बंद हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस के 3 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. 90 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. क़रीब 3 हज़ार जवान तैनात हैं. पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है. इलाके की ऊंची इमारतों पर पुलिसवाले खड़े हैं. कई जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.