पार्किंग का एक छोटा सा झगड़ा सांप्रदायिक तनाव में भी बदल सकता है. रविवार देर रात पुरानी दिल्ली के हौजक़ाज़ी इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद देखते ही देखते हज़ारों लोग वहां जमा हो गए. इनमें से कुछ अराजक लोगों ने हौजक़ाज़ी में एक मंदिर में तोड़फोड़ की और आसपास के घरों को निशाना बनाने की कोशिश की. मंदिर में तोड़फोड़ के कारण मामला सांप्रदायिक रंग लेने लगा. इससे पहले कि ट्विटर और व्हाट्स एप उद्योग सक्रिय होता दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा में ले लिया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की इस बात के लिए तारीफ़ की जानी चाहिए कि उसने बड़ी ही सूझबूझ और ज़िम्मेदारी के साथ इस मामले को संभाला वरना ये सांप्रदायिक चिंगारी एक बड़ी आग का रूप ले सकती थी. हालांकि मंगलवार सुबह यहां नेताओं के दौरे लगने शुरू हो गए लेकिन अपने बयानों में सभी सतर्कता बरत रहे हैं और तोड़फोड़ करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. केंदीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी मंदिर का दौरा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. डॉ. हर्षवर्धन यहां से सांसद भी हैं.