अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आज भी 25 भारतीय सहित 78 लोग भारत वापस आए हैं. इन सभी को पहले भारतीय वायुसेना के विमान से तजाकिस्तान की राजधानी दुशानबे ले जाया गया था. अफगानिस्तान से आई इस फ्लाइट में तीन गुरुग्रंथ साहिब को भी लेकर आया गया है. ये तीनों गुरुग्रंथ साहिब काबुल के गुरुद्वारे में वहां के सेवादार लेकर आए हैं.