उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मैदान में सोमवार को प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई. ये लोग विशेष ट्रेन से अपने घर वापस लौटने की प्रक्रिया के तहत यहां जमा हुए. गाजियाबाद के रामलीला मैदान में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. ये लोग बस के लिए रजिस्टर कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए यहां एकत्र हुए. मैदान में प्रशासन द्वारा पास बनाए जा रहे थे. बसें प्रवासी मजदूरों को उन विभिन्न प्वाइंट्स पर लेकर जाएंगी जहां से उन्हें विशेष ट्रेन के जरिये बिहार भेजा जाएगा. फोटो में कुछ काउंटर पर बैठे अधिकारियों को इन मजदूरों के विवरण को नोट करते हुए देखा जा सकता है.