थॉमस कप : भारत ने 73 साल बाद रचा इतिहास, प्रणय बोले- वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल जैसी जीत

बैडमिंटन के कई जानकार थॉमस कप में भारतीय टीम की जीत को उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत मान रहे हैं. जीत में टीम के हीरो रहे एचएस प्रणय कहते हैं कि थॉमस कप उनके लिए वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल जैसा है. वो भारत को ख़िताब का मज़बूत दावेदार मानते हैं और कहते हैं कि 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया के ख़िलाफ़ भी कोई भी नतीजा आ सकता है.

संबंधित वीडियो