NDTV से खास बातचीत में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस NPR में और डॉ. मनमोहन सिंह के समय जो NPR हुआ था उसमें काफी फर्क है. पहली बार इस NPR में आधार कार्ड देने की बात है, मोबाइल नंबर देने की बात हो रही है, पासपोर्ट है तो देना होगा, किस के मां-बाप कहां पैदा हुए उसका प्रमाण देना होगा. साथ ही अब जो आपके घर अधिकारी आएगा तो उसे यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी पर भी संदेह होने की बात कह सकता है.