महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों में पारित होने के बाद आप राज्यों से कहिए कि वह विशेष सत्र बुलाएं और इस प्रस्ताव को पारित करें. डीलिमिटेशन और Census की बात करने की कोई जरूरत ही नहीं थी. सरकार जानबूझकर ज्यादा समय की बात कर रही है. यह एक चुनावी जुमला है नारियों को यह दिखाने के लिए कि हमने बिल पास किया लेकिन लागू नहीं हो पाया. सरकार को इंतजार नहीं करना चाहिए था. अभी 543 MP हैं लोकसभा में, उनमें महिलाओं के लिए आरक्षण करने में क्या तकलीफ है?