रूसी हमले (Russian Attack) से बर्बाद हुए यूक्रेन (Ukraine) से जान बचाकर भाग रहे भारतीय स्टूडेंट्स (Indian Students) को यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर (Romania Border) क्रॉस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन बॉर्डर पार कर रोमानिया में बस स्टॉप पर बैठीं हिमाचल की काशिका महाजन से NDTV की बात हुई. कशिका यूक्रेन में मेडिकल की चौथे साल की स्टूडेंड हैं. उन्होंने बताया, रोमानिया बॉर्डर पार करने से पहले बहुत दिक्कत है. केवल मैं ही अपने दोस्तों में क्रॉस कर पाई लेकिन मेरे साथ के 200-300 बच्चे अभी भी यूक्रेन के बॉर्डर पर फंसे हुए हैं."