युद्ध औत तनाव से जूझती दुनिया, एक साथ लड़ी जा रही है कई जंग

  • 3:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023
इस दुनिया में कई जंगें एक साथ लड़ी जा रही हैं और कई देशों के बीच इतना तनाव है कि किसी वक़्त भी तलवारें खिंच सकती हैं. चाहे वो रूस-यूक्रेन हो, आज़रबाइजान-आर्मीनिया हो या चीन-ताइवान दुनिया के कई हिस्सों में तनाव कि गिरफ़्त में हैं. जंग दुनिया में कहीं भी हो दुनिया भर पर उसका असर पड़ता है। यही सबक़ हमने रूस-यूक्रेन युद्ध से सीखा. देखें ये रिपोर्ट.  
 

संबंधित वीडियो