Israel Gaza War News: भूख जब बेकाबू होती है… तो इंसानियत दम तोड़ देती है। और ग़ाज़ा में यही हो रहा है। यहां अब बमों से पहले भूख जान ले रही है। कभी राहत की उम्मीद लेकर आने वाले ये ट्रक… आज मौत के मैदान में बदल चुके हैं। जैसे ही ट्रक पहुंचे… भूख से बेहाल भीड़ ने उन्हें घेर लिया… और पल भर में राशन, पानी और दवाइयों से लदा सामान लूट लिया गया। ग़ाज़ा में हालात अब इतने नाज़ुक हो गए हैं कि बच्चों के पास रोटी नहीं, माओं के पास आँसू नहीं… और बड़ों के पास कोई उम्मीद नहीं बची।