भूल गई सरकार? पुलवामा के शहीद से वादे पूरे नहीं

  • 1:46
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2020
पुलवामा की पहली बरसी पर शहीद हुए 40 जवानों को देश श्रद्धांजलि दे रहा है. इन शहीदों में एक मनिंदर सिंह भी थे. तब शहीद के परिवार से बहुत सारे वादे किए गए. छोटे भाई की सरकारी नौकरी का भी वादा था. लेकिन साल भर बाद परिवार पा रहा है कि सरकार ये वादा भूल चुकी है. परिवार के पास अब मनिंदर की यादें हैं और टूटती हुई उम्मीद- कि शायद किसी दिन सरकार का दिल पसीजे.

संबंधित वीडियो