Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में 2 साल में 'साफ' हुए भारत विरोधी 16 आतंकी | Do Dooni Chaar

LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: पाकिस्तान के सिंध में लश्कर ए तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी राजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह को मार गिराया गया है. सैफुल्ला, जिसे 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर हमले में शामिल बताया जाता है, की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूत्रों ने कहा कि वह नेपाल में लश्कर मॉड्यूल पर काम कर रहा था- फाइनेंसिंग, भर्ती और लॉजिस्टिक संभाल रहा था. सैफुल्ला आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करने और धन जुटाने में मदद कर रहा था.

संबंधित वीडियो